बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 15 जुलाई। कसडोल पुलिस थाना के चौकी लवन के अंतर्गत दो अलग-अलग घटना में 2 लोगों के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है, जिसमें मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द कराकर अंतिम संस्कार कर दिया है। खुदकुशी का कारण अज्ञात है। जिस पर विवेचना की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार 13 जुलाई को दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति ने घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। दोनो व्यक्ति के आत्म हत्या का कारण अज्ञात है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा लेकर पीएम कराकर शव परिजन परिजनों को सौंप दिया गया।
लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 12 निवासी लवन, देवेन्द्र कुमार धीवर (22) वर्ष बुधवार की शाम 5 बजे अपने घर के सामने परछी में लगे सिलिंग पंखा के रॉड पर गमछा से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। परिजनों को पूछने पर पुलिस घटना का कारण अज्ञात होना बताया है।
वहीं, दूसरी घटना में ग्राम बरदा निवासी रमाशंकर कुर्रे (50)ने 13 जुलाई मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात्रि को अपने कमरे में सोया हुआ था। उसी रात्रि को अज्ञात कारणवश से कमरा में कपड़ा टांगने की कुन्दा में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। दोनों मर्ग की जांच प्रधान आरक्षक मालिकराम भारद्वाज के द्वारा किया जा रहा है। उक्त दोनों शव का मर्ग कायम करने के पश्चात पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप कर विवेचना की जा रही है।