बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 15 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र कसडोल के पुलिस थाना पलारी के ग्राम छेरकापुर के 3 आरोपियों को गाली-गलौज लाठी मुक्कों से मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के आरोप में गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम छडिय़ा निवासी धलेंद्र कुमार डहरिया ने पुलिस थाना पलारी में रिपोर्ट किया कि वह ग्राम छेरका पुर में डॉक्टरी करता है। जहां आकर गांव के ही 3 व्यक्ति जिसका नाम छबिराम यादव (20)सुनील साहू उर्फ पवन्नी (18) तथा ईश्वर धोबी (26),ने आकर शराब पीने हेतु पैसे की मांग किया। जिसे इंकार करने पर गांव में दुकान को बंद कराने की धमकी देते हुए अश्लील गाली-गलौज करते लाठी मुक्का से तीनों नें मारपीट किया। इतना ही नहीं वहां से जाते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया।
उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए सही पाए जाने परधारा 294,506,323,327,34 के तहत गिरफ्तार कर 14 जुलाई को न्यायालय में पेश कर रिमांड में भेजा है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पलारी टीआईसीआर चन्द्रा प्रधान आरक्षक जागेश्वर धु्रव आरक्षक सूरजसिंह राजपूत कृष्ण कुमार जांगड़े का विशेष योगदान रहा।