बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 15 जुलाई। शिवरीनारायण पुलिस थाना अंतर्गत दुरपा में शादी समारोह चुलमाटी कार्यक्रम के दरम्यान युवक द्वारा डीजे साऊंड में नाचने से मना करने पर मुक्का लात घूसों चप्पल जूता से मारपीट की गई। जिससे वह बेहोश हो गया, और अंत में मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट में शामिल सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी शिवरीनारायण टीआई मोतीलाल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार घटना 11 जुलाई की है। ग्राम दुरपा के विजय सहीस के बेटे की शादी थी। जिसके चुलमाटी में शामिल होने गांव का मृतक हरीश दास मानिकपुरी अपने भाई धरमूदास के साथ गया हुआ था। रात को चुलमाटी में डिस्को लाइट डीजे की धुन पर काफी संख्या में लोग नाच रहे थे, जिसे दूर खड़ा मृतक हरीश देख रहा था। जिस पर डांस कर रहे सूर्यकांत सहीस की नजर पड़ी। उसे हाथ के इशारे से बुलाया नहीं आने पर साथ में डांस कर रहे अन्य 6 आरोपियों ने खींचकर लाया और जबरन डांस करने को कहा।
हरीश द्वारा मना करने पर उक्त 7 लोगों जिसमें विजय सहीस, संजय सहीस, टीकाराम सहीस, पंचराम सहीस, सूर्यकांत सहीस, जगदीश सहीस तथा अरुण सहीस ने लात-घूसों, मुक्का से बेरहमी से मारा। हरीश के जमीन पर गिरने से रुके नहीं बल्कि चप्पल जूता लात से तब तक पीटते रहे, जब तक बेहोश नहीं हुआ। बेहोशी की हालत में उसे सूचना मिलने पर घर लाया गया। पानी पिलाने के बाद थोड़ी देर के लिए होश आया, किन्तु 12 जुलाई को सुबह 7 बजे जो बेहोश हुआ, वह मौत तक नहीं टूटा।
थाना प्रभारी टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मृतक को शिवरीनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार पश्चात स्थिति गम्भीर होने पर बिलासपुर भेज दिया गया। जिसे अपोलो में भर्ती कराया गया, किन्तु बेहोशी नहीं टूटने पर उसे घर ले आये, उसकी 14 जुलाई की सुबह मौत हो गई। इसके बाद शिवरीनारायण पुलिस ने उक्त सातों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों पर धारा 147, 294, 323 तथा 302 के अपराध पंजीबद्ध कर 14 जुलाई को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है ।