बलौदा बाजार

गौठान व चारागाह के लिए 8 एकड़ शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाया
15-Jul-2021 6:43 PM
गौठान व चारागाह के लिए  8 एकड़ शासकीय भूमि से  बेजा कब्जा हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 15 जुलाई।
बिलाईगढ़ विकासखंड के लुकापारा में बुधवार को गौष्ठान एवं चारागाह के लिए शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाकर पंचायत के सुपुर्द किया गया।
बिलाईगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत बिसनपुर के आश्रित ग्राम लुकापारा में गोधन संवर्धन एवं विकास हेतु गौष्ठान एवं चारागाह की योजना शासकीय भूमि की बेजा कब्जा के चलते खटाई में पड़ गया था। 

इस संबंध में पंचायत बिसनपुर तथा ग्रामीणों बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ बजरंग दुबे पुलिस बल राजस्व कर्मचारियों के साथ स्थल पर जेसीबी के साथ पहुंचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से सर्व प्रथम बेजा कब्जा किए शासकीय भूमि का रिकार्ड के अनुसार सीमांकन किया गया। जिसके बाद भूमि को समतल कर मार्किंग के बाद ग्राम पंचायत बिसनपुर के सरपंच को पंचों एवं ग्रामीणों के समक्ष सुपुर्द कर दिया गया।

 


अन्य पोस्ट