बलौदा बाजार

वजन त्यौहार में बच्चों के वजन का किया अवलोकन एवं सत्यापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल/बलौदाबाजार, 15 जुलाई। जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्दिकी एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक अर्चना राणा सेठ द्वारा वजन त्यौहार में आंगनबाड़ी केन्द्रों का दौरा कर बच्चों के वजन का अवलोकन एवं सत्यापन किया।
डॉ.फरिहा आलम सिद्की ने बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडख़परी के आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंचकर उपस्थित बच्चों के वजन मापन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श, जयकिशन, सुभाष आदि का वजन अपनें समक्ष में लिया। साथ ही उन्होंने बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उनसे बच्चों के सेहत के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होंने पूरक पोषण आहार के उपलब्धता एवं वितरण की भी जानकारी लिया।
आंगनबाड़ी केंद्र की सफाई व्यवस्था को देखकर आवश्यक सुधार के निर्देश संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को दिए है। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक अर्चना राणा सेठ द्वारा विकासखंड पलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत संडी विकासखंड बलौदाबाजार के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पहंदा, एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन के मुंडा केन्द्र क्रमांक 3,एकीकृत बाल विकास परियोजना कसडोल के केन्द्र रामपुर एवं गिरौदपुरी के आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने वजन त्यौहार के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रत्येक केन्द्र से 5 बच्चों तथा 2 किशोरी बालिकाओं का वजन माप का सत्यापन पूर्व में किए गए वजन से किया गया। इसके साथ ही वजन, ऊंचाई किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट तथा आं.बा. कार्यकर्ताओं को बी.एम.आई निकलवाकर जानकारी प्राप्त की। साथ ही संबंधित आं.बा. केन्द्र के हितग्राहियों से चर्चा कर बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त की तथा उपरोक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि वजन त्यौहार का आयोजन 7 से 16 जुलाई तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में क्लस्टर अनुसार आयोजित कर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन लिया रहा है। वजन त्यौहार में बच्चों को वजन कराने हेतु पालकों में भारी उत्साह देखा गया।