बलौदा बाजार

पेट्रोल पम्प का उद्घाटन
15-Jul-2021 6:40 PM
पेट्रोल पम्प का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जुलाई।
गत दिवस चिचिरदा चौक पर पेट्रोल पम्प का उद्घाटन में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पहुंचे। गौरीशंकर अग्रवाल ने फीता काटकर एन.आर वाय पेट्राल पम्प का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गुहाराम अजगल्ले ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुनम मारकण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रही। 

इस मौके पर गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि पेट्रोल पम्प खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। उक्त जगह पर पेट्रोल पम्प के खुल जाने से सैकड़ों वाहन चालकों के साथ किसानों को भी फायदा होगा। पेट्रोल पम्प संचालक प्रशांत यादव ने कहा कि ग्राहकों को यहां बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। 

इस दौरान जनक राम वर्मा, डॉ. अजय राव, साहू समाज जिलाध्यक्ष धनंजय साहू, चितावर जायसवाल, पूर्व सरपंच रामकुमार यादव, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष सुलोचना यादव, पुनीतराम यादव, रामकुमार साहू, मण्डल अध्यक्ष विजय यादव, दुर्गा प्रसाद पटेल, पारस ताम्रकार, अनुपम बाजपेयी, विकास अग्रवाल, प्राजंल यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट