बलौदा बाजार

किसानों से मांगी रिश्वत, पटवारी निलंबित
15-Jul-2021 6:32 PM
किसानों से मांगी रिश्वत, पटवारी निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जुलाई।
नामांतरण एवं प्रमाणीकरण के लिए तहसीलदार के नाम पर किसानों से रिश्वत मांगने संबंधित ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रकाशित होने पर व पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने उक्त पटवारी को निलंबित कर दिया है। 

ज्ञात हो कि वनांचल क्षेत्र के ग्राम बाधमाडा के गोप पटेल सहित 4 किसानों ने 12 जुलाई को तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत की थी कि हल्का नंबर 36 के पटवारी भरत वर्मा ने भूमि नामांतरण एवं प्रमाणीकरण करने के एवज में तहसीलदार के नाम पर 5-5 हजार रुपए की मांग की है। इतना ही नहीं पटवारी को 2-2 हजार रुपए देने के बाद भी पिछले करीब 4 महीने से किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने संबंधित वीडियो क्लिप पेश कर किसानों ने उक्त पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पीडि़त किसानों ने ‘छत्तीसगढ़’ ़ से भी आपबीती बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। 
 


अन्य पोस्ट