बलौदा बाजार

खपरी, खैदा, रसेड़ा मार्ग की मरम्मत के लिए सौंपा ज्ञापन
15-Jul-2021 6:29 PM
खपरी, खैदा, रसेड़ा मार्ग की मरम्मत के लिए सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जुलाई।
बलौदाबाजार जिले की सर्वाधिक दुर्दशा का शिकार खपरी, खैदा, रसेड़ा मार्ग का जीर्णोद्धार नहीं किए जाने पर आवागमन में लगातार हो रही परेशानियों से त्रस्त संबंधित ग्राम के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर बलौदाबाजार कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मार्ग के शीघ्र मरम्मत नहीं किए जाने पर धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम की चेतावनी दी है। यदि नहीं मार्ग का उपयोग करने वाले संयंत्र के अधिकारियों के असहयोगात्मक रवैय्ये को लेकर भी ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया हैं।

ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्राम खपरी, खैदा, बेमेतरा, मुडिय़ाडीह, छुईहा, रसेड़ा तक करीब 12 किलोमीटर लंबा सडक़ पिछले कई वर्षों से अत्यधिक जर्जर की स्थिति में पड़ी हुई है। बारिश की वजह से वर्तमान में ग्रामीणों का सडक़ पर चलना भी दूभर हो गया है इसके चलते रात्रि के दौरान अति आवश्यक कार्य होने पर भी ग्रामीण इस सडक़ पर आवागमन करने हेतु भयभीत रहते हैं। लोक निर्माण विभाग संभाग बलोदा बाजार द्वारा उक्त कार्य को बजट में स्वीकृति हेतु भेजने के बावजूद स्वीकृत ना होने के चलते संकट और भी बढ़ गया है। वहीं सीमेंट संयंत्रों के भारी वाहनों के आवागमन के चलते स्थिति और भी विकट हो चुकी है। 

जर्जर मार्गों में असंतुलित होकर भारी वाहनों के चलते से अक्सर मार्ग पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अप्रैल माह में इसी वजह से एक ट्रक की चपेट में आकर 12 वर्षीय लडक़े की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किए जाने पर प्रशासन ने शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया था परंतु आज तक सडक़ की मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ नहीं हो पाया है

ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि सोनाडीह स्थित सीमेंट प्लांट के प्रमुख अधिकारियों से मिलकर उन्होंने मार्ग की मरम्मत हेतु सहयोग करने की मांग की थी, परंतु उनके द्वारा डीएमएफ फंड में संयंत्र द्वारा करोड़ों रुपए दिए जाने की बात कहकर ग्रामीणों को चलता कर दिया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही 20 दिनों के भीतर मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं होने पर धरना प्रदर्शन हुआ चक्का जाम की बात कही गई है।

ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले में जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा, उपाध्याय ईशान वैष्णव, भाजपा नेता सत्यनारायण चेलक, सरपंच सुनीता ग्राम पंचायत बेमेतरा, पुष्पा कमल खैरा ड, प्रमिला चेलक जनपद सदस्य, धनेश्वरी यादव सदस्य जिला पंचायत व ग्रामीण प्रमुख हैं। 
 


अन्य पोस्ट