बलौदा बाजार
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 14 जुलाई। बलौदा बाजार से लवन मार्ग पर ग्राम लाहोद के पहले मल्लिन नाला स्थित है इस नाले के बीचों-बीच दो से तीन स्थानों पर पुल की लंबाई में गहरा गड्ढा हो गया है जिसके चलते आए दिन दोपहिया सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुल की मरम्मत की मांग की है।
विशेषकर बारिश के दिनों में पुल के गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे लोगों को गड्ढों का अनुमान नहीं हो पाता पुल पर जगह-जगह ऐसे गड्ढे बन गए हैं जिसकी मरम्मत भी नहीं कराई जा रही है।
एडीबी के द्वारा नानघाट से गिधौरी बलौदा बाजार से रायपुर मार्ग का निर्माण कराया गया है जिससे आवागमन में लोगों को सुविधा हो रही है परंतु विभाग द्वारा मार्ग पर पडऩे वाले प्रमुख पुल पुलिया को ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया है जिसके चलते पुल अत्यधिक जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं पुल पुलिया के बीच बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं। अक्सर पुल पर मवेशियों का जमावड़ा भी लगा रहता है जिसके चलते वाहन चालकों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं इस वजह से दोपहिया चालक दुर्घटना का शिकार भी होते हैं।
वीवीआइपी का रोज आगमन
दोनों ही मार्गों से प्रतिदिन जिला के प्रमुख अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आवागमन होता है वह भी इस असुविधा को जलते हैं परंतु किसी के द्वारा भी संबंधित विभाग को जर्जर पुल की मरम्मत हेतु ध्यान नहीं दिलाया जाता है।