बलौदा बाजार
शिवरीनारायण को 30 बिस्तर का अस्पताल देने के लिए दिया धन्यवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 जुलाई। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास महाराज 13 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे रायपुर स्थित टी एस सिंह देव के बंगले में जाकर उनसे सौजन्य भेंट मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव से गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त ने उनके बंगले में पहुंचकर भेंट मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शाल ओढ़ाकर मंत्री जी का स्वागत किया एवं शिवरीनारायण को 30 बिस्तर का अस्पताल प्रदान करने हेतु उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि आपने शिवरीनारायण क्षेत्र के निवासियों की बहुत पुरानी लंबी मांग को पूरा करके बहुत बड़ा सामाजिक उत्तरदायित्व का कार्य पूर्ण किया है जो कार्य विगत 15 वर्षों में हो जाना था उसे आपने बहुत आसानी से पूरा कर दिया। उन्हें यथाशीघ्र जांजगीर-चांपा जिले में कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस पर मंत्री ने कहा कि आपका दर्शन ही मेरे लिए कार्यक्रम के समान है, संवाद होते रहना चाहिए, हमें इसी में प्रसन्नता मिलती है। दोनों के मध्य जांजगीर-चांपा जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी गंभीर बातचीत हुई, जिले में डॉक्टरों के स्टाफ को बढ़ाए जाने तथा आम जनता को सरलता पूर्वक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो इस विषय पर साथ ही जिले के विकास के संदर्भ में विचार विमर्श हुआ। राजेश्री महन्त महाराज के साथ मंत्री से भेंट मुलाकात करने के लिए जनपद सदस्य कमलेश सिंह, नगर पंचायत शिवरीनारायण के पूर्व अध्यक्ष देवा लाल सोनी, एवं मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव उपस्थित थे।


