बलौदा बाजार

केंद्र की योजनाओं पर कोताही बर्दास्त नहीं, अधिकारी कर्मचारी जनता के हित में करें काम-अजगले
15-Jul-2021 9:16 AM
केंद्र की योजनाओं पर कोताही बर्दास्त नहीं, अधिकारी कर्मचारी जनता के हित में करें काम-अजगले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 जुलाई।
अधिकारी कर्मचारी आम लोगों के हित में कार्य करें और केन्द्र प्रवर्तित किसी भी योजना के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनहित एवं क्षेत्र विकास के लिए फावड़ा ,कुदाल चलाना पड़े तो भी मैं हमेशा तत्पर रहूँगा ।

 उपरोक्त बातें जांजगीर -चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले ने स्थानीय विश्राम गृह में चर्चा के दौरान कही । सांसद गुहाराम अजगले ने सोमवार को  जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं जाकर केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने एवं किसी तरह के भर्राशाही नहीं करने के निर्देश दिए । 

बिना किसी पूर्व सूचना के सांसद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के अचानक कार्यालय में आने से अधिकारी कर्मचारी हड़बड़ा गए।  सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है । 

स्वच्छता ,पेयजल ,प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण , जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं के लिए भारत सरकार द्वारा बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के लिए गुहाराम अजगले ( सांसद )जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र को निरीक्षण एवं मूल्यांकन का दायित्व सौंपे जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन वे ईमानदारी से करेंगे तथा इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशासन तंत्र एवं आम जनता का सहयोग आवश्यक होगा इसलिए हम सभी को मिलकर अपने जिले एवं लोकसभा क्षेत्र को बेहतर बनाने का काम करना है । 

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते वे अब तक इस मामले ज्यादा काम नहीं कर पाए थे लेकिन आगामी दिनों में हमें इन योजनाओं के लिए घर घर जाकर वास्तविकता जानना होगा । उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि उनके भ्रमण के दौरान किसी के भी द्वारा आम नागरिकों के हित के विरूद्ध शिकायत मिलेगी तो इसके लिए वे स्वयं संज्ञान में लेकर समुचित कार्यवाही करने अनुशंसा करेंगे ।

सांसद अजगले उजो सीधे सरकारी कार्यालय में जाकर स्वयं जन सामान्य से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों की सीधी क्लास ली है । इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें आम लोगों ने अपने समस्याओं के निराकरण करने के लिए अपना प्रतिनिधि चुना है और हमारा प्रथम कर्तव्य आम जनता के हितों की रक्षा करना है । उन्होंने कहा कि यदि आम जनता की हित एवं क्षेत्र विकास के लिए उन्हें फावड़ा और कुदाल हाथ में लेकर काम करना पड़े तो भी करूँगा ।
 


अन्य पोस्ट