बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,14 जुलाई। श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत जिले में वित्तीय सत्र 2021-22 में अब तक 2 हजार 89 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। उनके बैंक खातों में डीबीटी के तहत विभाग द्वारा 3 करोड़ 65 लाख रूपये से ज्यादा की रकम जमा कराकर आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
जिले के श्रम पदाधिकारी तेजस चन्द्राकर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए जिले में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत अब तक 318 श्रमिकों के बैंक खाते में 3 करोड़ 18 लाख रूपये की सहायता जमा कराई गई है। योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक की मृत्यु पर एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। भगिनी प्रसुति सहायता योजना से जिले की 313 श्रमिक महिलाओं को फायदा हुआ है। प्रति महिला श्रमिक को दो किश्तों में 10 हजार रूपया सहायता दी जाती है। अब तक 16 लाख रूपये की राशि हितग्राही महिलाओं के खाते में डीबीटी की जा चुकी है। विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अंतर्गत 44 श्रमिक परिवारों को 12 लाख 95 हजार रूपये से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना को नये सत्र से निर्माण श्रमिक मृत्यु सहायता योजना में मर्ज कर दिया गया है।
नौनिहाल प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 1414 श्रमिक परिवार के बच्चों को 18 लाख 28 हजार रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई है। कक्षा पहली से 12 वीं तक पात्रता के अनुरूप 500 से 5000 रूपये वार्षिक तक छात्रवृति प्रदान की जाती है। श्री चन्द्राकर ने बताया कि कोरोना काल के उपरांत भी श्रमिकों से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ऑनलाईन आवेदन लिये जा रहे हैं।


