बलौदा बाजार

शहीद संतराम साहू की प्रतिमा का अनावरण
14-Jul-2021 6:08 PM
शहीद संतराम साहू की प्रतिमा का अनावरण

नगर भवन शहीद के नाम से जाना जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 जुलाई।
सोमवार को बरसते बारिश के बीच नक्सल हमले में शहीद हुए कसडोल नगर के सपूत सन्तराम साहू की प्रतिमा का क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मुख्य अतिथि की आसन्दी से अनावरण किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुविभागीय पुलिस सुभाष दास नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू साहू उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा थे।

मुख्य अतिथि की आसन्दी से शकुंतला साहू ने कहा कि जन्म लिए हर प्राणी की मृत्य अवश्यंभावी है, किंतु देश भक्ति में प्राणों की निछावर करने का सौभाग्य किसी-किसी को मिलता है। उन्होंने 12 जुलाई 2009 की नक्सली हमले की याद करते हुए कहा कि राजनांदगांव के मोहला मानपुर मदनवाड़ा में नक्सली हमले में 29 जवान शहीद हुए थे, जिसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वीके चौबे सहित कसडोल के शहीद सपूत सन्तराम भी शामिल थे। 

नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चन्दन ने कहा कि क्षेत्र के साथ साथ आज प्रतिमा अनावरण पर समाज भी गौरवान्वित हुआ है। शहीद सन्तराम साहू के जिस भवन के सामने प्रतिमा का अनावरण हुआ है आज से इस नगर भवन का नाम शहीद सन्तराम के नाम से जाना जाएगा। उप पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में शहीद सन्तराम के पिता श्यामलाल साहू तथा माता गंगाबाई साहू का शाल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। अनावरण कार्यक्रम में सेवती कैवर्थविकास यादव खिलावन डहरिया आदि पार्षदगण,  जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडे विधान सभा अध्यक्ष चन्दन साहू अशोक यादव कमलेश साहू तथा तहसीलदार श्रीधर पंडा सौरभ चौरसिया एवम पत्रकार गण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट