बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 13 जुलाई। भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा महोत्सव सुप्रीम कोर्ट के कोरोना का पालन करते प्रतीकात्मक सम्पन्न किया। किन्तु आस्था में कोई कमीं नहीं आई। लोग मंदिर परिसर में ही भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बलराम त्रिमूर्ति के दर्शन करने पहुंचे।
नगर कसडोल का रथयात्रा पर्व अर्से से परम्परा ढंग से मनाते आ रहे हैं, जिसमें आसपास के ग्रामीणों की हजारों की भीड़ पहुंचती थी। किन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिछले साल की तरह इस साल भी प्रतीकात्मक रूप से मनाई गई, जिसमें आलोक मिश्रा के घर से निकाल कर महज 100 गज दूर सुभाष दुबे निवास तक ही सदस्यों द्वारा निकाल कर सम्पन्न कर दिया गया।
समिति के अध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा सहित आलोक मिश्रा, संतोष साहू, अशोक यादव कमलेश कश्यप, सन्तोष वर्मा भावेश यादव आदि ने रथ यात्रा सम्पन्न किया। इसी तरह ग्रामीण अंचलों पीसीद सेल सरवा कटगी साबर छेछर मलदा हसुवा बलौदा नगर टुंड्रा गिधौरी आदि में परम्परापूर्ण ढंग से कोरोना का पालन करते परतिकात्मक रथयात्रा सम्पन्न किए। टेम्पल सिटी शिवरीनारायण मंदिर मठ परिसर में रथयात्रा सम्पन्न किया गया।
भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा भगवान बलराम की मंदिर में पूजा अर्चना हवन आरती पश्चात त्रिमूर्ति को रथ में विराजमान कर मंदिर परिसर में ही लोगों को दर्शन कराए गए। रथयात्रा कार्यक्रम सम्पन्न करने में मठ के आम मुख्तियार सुखराम दास, पुजारी त्यागीजी महाराज सन्त ज्ञानदास नागा, गजानन्द दास, तुलसीदासजी आचार्य राजू शर्मा आदि की अहम भूमिका रही।


