बलौदा बाजार

जिला स्तरीय फीस समिति की बैठक आयोजित
13-Jul-2021 6:29 PM
जिला स्तरीय फीस समिति  की बैठक आयोजित

बलौदाबाजार,13 जुलाई। अशासकीय शालाओं के फीस निर्धारण की सुनवाई के लिए गठित जिला स्तरीय फीस समिति की बैठकयहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीईओ सी.एस.धु्रव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनियम 2020 के अंतर्गत इस समिति का गठन राज्य शासन द्वारा किया गया है।

 बैठक में बताया गया कि विद्यालय फीस समिति द्वारा पारित फीस के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति जिला स्तरीय समिति को अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इसके बाद भी यदि फीस के संबंध में समिति को किसी प्रकार की आपत्ति संबंधी आवेदन मिलेगा तो आगामी बैठक में इनका निराकरण किया जायेगा। बैठक में समिति के सदस्य एवं जिला कोषालय अधिकारी के.के.दुबे, शिक्षाविद एस.एम.पाध्ये, अशासकीय शाला प्रबंधन की ओर से सदस्य नीरज बाजपेयी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट