बलौदा बाजार

फसल-बोर को पहुंचाई क्षति, आरोपी की तलाश
12-Jul-2021 6:05 PM
फसल-बोर को पहुंचाई क्षति, आरोपी की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 12 जुलाई।
कसडोल विकासखण्ड के पुलिस थाना गिधौरी(टुंड्रा)के अंतर्गत सेमरा में अज्ञात आरोपी द्वारा गंगाराम घृतलहरे के धान फसल एवं खेत में लगे बोर को नुकसान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी रिपोर्ट गिधौरी पुलिस थाना में की गई है। पुलिस जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त कृषक अपने खेत खसरा नंबर 220/2 में धान बोया था। धान का पौधा बियासी लायक हो गया था। जिस पर रंजिशवश अज्ञात व्यक्ति नें नींदानाशक सफाया जहर डालकर फसल को बर्बाद कर दिया है। पौधों के झुलसने पीला पड़ते देख शरारती करने का अन्देशा साफ दिखा। 

इसी तरह पीडि़त किसान गंगाराम घृतलहरे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उनके स्वयं की भूमि खसरा नम्बर 334/4, 335/6, 336/3, 337/3, 345/5कुल रकबा 023 है, में सिंचाई हेतु बोर कराया है। जिसमें पत्थर डाल कर सिंचाई में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया है। जिसकी रिपोर्ट 6 जुलाई को पुलिस थाना में किया गया है। 

बताया गया है कि पुलिस जांच में जुटी है तथा आरोपी की तलाश में लगी है। इस वारदात को रंजिश के तौर पर देखा जा रहा है और पुलिस इसी एंगल से जांच में जुटी है। 
 


अन्य पोस्ट