बलौदा बाजार

टायर दुकान में आगजनी का आरोप
12-Jul-2021 5:35 PM
टायर दुकान में आगजनी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 जुलाई।
ग्राम खोखली के पास स्थित एक टायर दुकान में आगजनी का आरोप लगाते हुये प्रार्थी मोहम्मद मुतर्जा ने ग्रामीण थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपी मुन्ना खान द्वारा अपनी मोटर सायकल में रास्ते में मुझे मिला तथा मेरे साथ धक्का मुक्की किया। इसके बाद मैं आगे बढ़ गया, तभी ग्राम के एक परिचित ने सूचना दी कि आरोपी ने मेरे टायर दुकान में आग लगा दी है। जिसके बाद मैं दुकान पहुंचा, तो देखा रिमोल्ड टायर 15 नग कीमत 90000 रूपये, डीजल इंजन 1 नग कीमत 15000 रूपयेए टंकी कीमत 20000 रूपये, कम्प्रेशर कीमत 14000 रूपये सहित अन्य सामान जिसकी कीमत कुल 150000 रूपये है। वह जलकर राख हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर ग्रामीण थाना में आरोपी के खिलाफ  धारा 435 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 


अन्य पोस्ट