बलौदा बाजार

बलौदाबाजार पालिका में प्रोजेक्ट बनाकर किए जाएंगे विकास कार्य
12-Jul-2021 5:23 PM
बलौदाबाजार पालिका में प्रोजेक्ट बनाकर किए जाएंगे विकास कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 जुलाई।
नगर में विकास कार्यों के लिए पालिका अध्यक्ष ने शनिवार को स्थल निरीक्षण कर प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड दो व 17 में स्थित मोक्षधाम में विकास कार्य कराया जाएगा। साथ ही बाउंड्रीवाल सहित नगर की प्रमुख सडक़ों के साथ तालाब सुंदरीकरण स्थल में लाइटिंग व नगर भवन के जीर्णोद्धार किए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए हंै।

कार्ययोजना के पूर्व नगर भवन में बैठक रखकर निरीक्षण किए जाने स्थल की ओर गए। नगर के वार्ड दो में स्थित मोक्षधाम को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्रीवाल बनाए जाने व नगर भवन को सर्वसुविधा युक्त बानाने के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम की सुधार व कमरों का निर्माण सहित अन्य कार्य के लिए रायपुर से अर्किटेक्ट मनोज साहू व सभापति शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, जितेन्द्र महाले, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष व एल्डरमैन गंभीर सिंह ठाकुर, पार्षद अमितेश नेताम, एल्डरमैन मनोज प्रजापति के साथ नगर के उक्त कार्यों को गति देने के उद्देश्य से नगर भवन में बैठक कर रूपरेखा तैयार किए जाने चर्चा की गई। कार्य को देखने व स्थल निरीक्षण के लिए पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने सभी को साथ लेकर कार्यों को पूर्ण करने स्टीमेट बनाने की बात कही। नगर में बाइपास मार्ग बनाए जाने को लेकर भी आवश्यक चर्चा की गई। इस कार्य के निरीक्षण व कार्य का स्टीमेट तैयार किए जाने के बाद मंत्री शिवकुमार डहरिया से चर्चा कर कार्य अनुरूप राशि की मांग किए जाने की बात कही गई।

आर्किटेक्ट को कार्य योजना बनाने को कहा

नगर पालिका अध्यक्ष ने आर्किटेक्ट को कार्ययोजना तैयार करने कहा। जिससे उक्त कार्य का वास्तविक बजट उपलब्ध हो सके जिसके अनुरूप कार्य कराया जाएगा। कार्ययोजना को पूर्ण करने व प्रोजेक्ट निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के उप अभियंता राकेश सोनी व मुगल किशोर साहू, समयपाल जय वर्मा, कृष्णा द्विवेदी सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट