बलौदा बाजार

हर गांवों को विकास की मुख्यधारा में जोडऩा सरकार का मुख्य लक्ष्य-शकुंतला
12-Jul-2021 5:16 PM
हर गांवों को विकास की मुख्यधारा में जोडऩा सरकार का मुख्य लक्ष्य-शकुंतला

सीसी रोड चबूतरा निर्माण का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कसडोल, 12 जुलाई।
कसडोल विकासखंड के ग्रामपंचायत बगार के आश्रित ग्राम भरका में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सीसी रोड एवम चबूतरा निर्माण का लोकार्पण किया। छोटे से गांव भरका पहुंचने पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया ।                              

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है, इसलिये प्रत्येक गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सबकी सरकार है, हर वर्ग के लोगों का ख्याल हमारी सरकार रख रही है और प्रत्येक गांव को विकास की मुख्यधारा में जोडऩा हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य है। 

उन्होंने उपस्थित जनमानस को प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों में क्रियान्वित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा उनसे योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित किसान भाइयों से राजीव गांधी न्याय योजना के तहत  पंजीयन कराने निवेदन किया ताकि समर्थन मूल्य में धन बेचते समय उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। 

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, तभी उन्हें  समर्थन मूल्य की शेष अंतर की राशि को किश्तों में अलग से राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रदान करना पड़ रहा है। विधायक जी ने  क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नि:संकोच उन्हें बताने की बात कही। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी एवं गांव की समस्या रखी जिसे विधायक जी ने जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव  शकुन्तला साहू ने ग्रामीणों की समस्या जानकर उनकी मांग अनुसार सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख, आंगनबाड़ी भवन बनाने, तथा प्राथमिक शाला भवन में लागत अनुसार आहाता निर्माण कराने की घोषणा की। जिसके लिए समस्त ग्रामीणों ने मुख्यातिथि का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल,मानस पांडेय जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बलौदाबाजार, राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, सेवती कैवर्त्य पार्षद कसडोल, नीरेंद्र क्षत्रिय प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, चंदन साहू, महेश शर्मा, मुरारी धीवर, ईश्वर यादव, मोहरसाय चेलक, गोविंद मिश्रा, मितेश चौहान, हरिराम कैवर्त्य, सोमू तिवारी, मनाराम विजऩ, सरपंच मोहरसिंग यादव, मनोज यादव,उत्तरा कुमार कुर्रे, नवीन पैकरा, लक्ष्मण सिंह पैकरा, नारद पैकरा, घसियाराम निषाद, लाहराम कंवर, हरिचंद्र यादव, जवाहर लाल पटेल, खोलबाहरा पटेल, रेशम पैकरा, सागर बाई यादव, ननकी बाई, मथुरा बाई, सचिव व प्रधानपठिका मैडम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट