बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 12 जुलाई। कसडोल विकासखण्ड के पुलिस चौकी बया के गांव में शौच के लिए गई महिला को अकेली पाकर रेप करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना 28 जून की है, जिसमें महिला शाम 4 बजे करीब शौच करने पानी टंकी के पास गई थी। जहां आरोपी गांव का ही युवक नोबलपाल सिंह डहरिया (28) ने पीडि़ता को अकेली पाकर बलात्कार किया।
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने जाते-जाते किसी को बताने अथवा थाने में रिपोर्ट करने पर दुकान बंद कराने तथा जान से मारने की धमकी दी थी। पीडि़त महिला ने घर में जाकर अपने पति को हालात की जानकारी दी। जिस पर पीडि़ता पति के साथ थाना पुलिस चौकी गिरौदपुरी पहुंच कर 30 जून को रिपोर्ट लिखवाई थी। चौकी प्रभारी रिपोर्ट के बाद फरार आरोपी की तलाश में थी। जिसे गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया गया है।