बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 जुलाई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर व कांग्रेस नेता सत्यनारायण ठाकुर की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अमर मंडावी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को गांव में लोगों तक जन-जन में पहुंचने और सरकार की चल रही लाभप्रद योजनाओं का गांवों में कांग्रेस संगठन द्वारा प्रचार प्रसार करना इन सभी मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस सचिव नारायण जोगी, कोषाध्यक्ष मोतीलाल मंडावी, कांग्रेस ग्रामीण उपाध्यक्ष गोढ़ी, सरपंच शनि कुमार घोसले, सचिव दिनेश वर्मा, संयुक्त महामंत्री संतोष घोसले, संयुक्त महामंत्री प्रदीप वर्मा, संयुक्त सचिव सुनील वर्मा, कार्यकर्ता ललित वर्मा, महामंत्री खुमेश साहू, हेमन्त धु्रव एवं अन्य ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।