बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदा बाज़ार, 11 जुलाई। क्षेत्र के दौरे पर आए छत्तीसगढ़ खनिज निगम अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन ने कहा कि सीमेंट संयंत्र ने जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित व अतिक्रमित की है, उन भूमि स्वामियों को उचित मुआवजा संयंत्र द्वारा दिलाया जाएगा। क्षेत्र के संयंत्रों के संबंध में उन्होंने कहा कि सुहेला सहित हिरमी, गुमा, रावन, चुचरूंगपुर परिक्षेत्र की आंतरिक मार्गों को सीमेंट संयंत्रों द्वारा बनवाया जाएगा, क्योंकि सीमेंट संयंत्र के वाहन ही उपरोक्त सडक़ों का उपयोग करते हैं इसीलिए उनकी नैतिक जिम्मेदारी ही है।
सुहेला मुख्य मार्ग के संदर्भ में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है, उसमें सुहेला मुख्य सडक़ को जोडऩे का प्रयास करूंगा। इस सडक़ के चौड़ीकरण का कार्य कम से कम पांच किलोमीटर तक किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हिरमी, रावन, गुमा, चुचरुंगपुर आदि के किसानों ने भूमि अतिक्रमण की शिकायत पहले भी की थी, अभी भी की है कि हाई पावर कमेटी द्वारा जांच करवाकर उचित मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। देवांगन ने कहा कि क्षेत्र की सभी गिट्टी खदानों व क्रेशर भूमि का पुन: मूल्यांकन कराया जाएगा तथा शासकीय राजस्व के नुकसान को गिट्टी खदान व क्रेशर मालिकों से वसूला जाएगा।
बलौदाबाजार ग्राम सुहेला में अब तक तहसील स्तरीय नहीं हो रहा काम: बलौदाबाजार से बेमेतरा जाते गिरीश देवांगन का ग्राम रिसदा, पडक़ीडीह, सुहेला, बिटकुली, केसली, सिमगा में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बिटकुली, सुहेला, केसली के गोठानों का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सीमा वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हीतेंद्र ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा, मोतीलाल वर्मा, जिला प्रवक्ता डा. फारुकी, जनपद पंचायत अध्यक्ष वीणा आडिल शामिल थे। उन्होंने कहा कि सुहेला को अब तक पुन: तहसील का दर्जा मिलने के बाद भी यहां पर तहसील स्तरीय कार्य नहीं हो रहा है। भूमि पंजीयन, नकल व अन्य कार्यों के लिए 30 किमी दूर जाना पड़ता है। तहसील को तत्काल अपग्रेड करने की मांग पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर शीघ्र पूर्ण करवाने का प्रयास करूंगा।