बलौदा बाजार

भाटापारा, 11 जुलाई। पंचम दीवान कन्या विद्यालय में शाला विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शाला विकास समिति के द्वारा बच्चों की फीस माफी, ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, विविध निर्माण कार्यों की रुपरेखा तैयार की गई।
शाला के विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी गई, जिसमें प्रमुख रूप से लगभग हजार बच्चों के लिए मात्र 13 व्याख्याता ही कार्यरत हैं। यह स्वीकृत पद जब शाला खुला है, तब से ही है। इसके अलावा लेब अटेंडेंस का पद रिक्त है। शाला में एक ऑडिटोरियम हाल कमरों में टाइल्स आदि मांग रखी गई।
शाला समिति के अध्यक्ष वैभव केशरवानी के लगातार प्रयास से एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता के सहयोग से शाला में ओपन जिम लगाये जाने पर समस्त शिक्षकों ने अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी परिपेक्ष्य में शाला परिसर शुद्ध आक्सीजन के स्रोत को देखते हुए वृक्षारोपण भी किया गया।बैठक में शाला विकास समिति के अध्यक्ष वैभव केसरवानी, सदस्य अमृत साहू, रेखा उपाध्याय, दीपक निर्मलकर, प्रभारी प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव, एस.के. यादव, आरआर यदु, नारायण निर्मलकर, जेआर ध्रुव, टी.वर्मा, मंजूवर्मा, रेखापाल, सरिता सिंह, खुशबू ठाकुर, सुमित वर्मा व लखेश्वर यादव एवं मनीष देवांगन उपस्थित थे।