बलौदा बाजार

बैंक का असिस्टेंट मैनेजर बनाता था चोरी की योजना, जीजा-साला व भांजा देते थे अंजाम
10-Jul-2021 9:32 PM
बैंक का असिस्टेंट मैनेजर बनाता था चोरी की योजना, जीजा-साला व भांजा देते थे अंजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जुलाई।
बलौदाबाजार ग्राम भाटापारा नगर में दो माह पहले छह घरों से लगभग पांच लाख से ऊपर की चोरी का मास्टर माइंड बड़ौदा बैंक अंतर्गत भाटापारा के देना बैंक का स्पेशल असिस्टेंट मैनेजर निकला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में दो आरोपितों को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और महोबा जिला से पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

दो माह पूर्व नगर के वीआइपी कालोनी सहित अन्य कई स्थानों पर लगातार चोरी के मामले थाने में दर्ज हो रहे थे। लगभग छह स्थानों पर पांच से छह लाख की चोरी दर्ज की गई थी। जिसमें पुलिस ने दो आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया था और दो आरोपित फरार थे। मामले की तफ्तीश जारी थी तब पता चला कि जीजा, साले और भांजे ने मिलकर भाटापारा के इन चोरियों को अंजाम दिया था। जिसमें जीजा अनिल प्रताप सिंह वर्तमान में भाटापारा के बड़ौदा बैंक के अतर्गत शाखा देना बैंक में स्पेशल असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है उसे गिरफ्तार किया गया। इस मामले में फरार आरोपित राघवेंद्र को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर व महोबा जिला से गिरफ्तार किया गया था।

मामले में आरोपी राघवेंद्र ने बताया कि इन चोरियों का मास्टर माइंड भाटापारा में देना बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अनिल प्रताप सिंह ने चोरियों का प्लान बनाया था। वह उसके मामा है और इससे पहले उनके साले को गिरफ्तार किया जा चुका है।

राघवेंद्र ने बताया कि अनिल प्रताप सिंह पढ़ाई कराने के नाम पर अपने साले और भांजे को घर पर रखते थे और चोरियों का प्लान बनाकर उसे रात के अंधेरे में अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकडऩे में सफलता पाई। इस मामले में देना के वर्तमान ब्रांच मैनेजर कुछ भी बताने से इंकार करते रहे व साफ तौर पर इस संबंध में कोई भी बात से मुकर गए और कहने लगे मैं अभी एक महीने पहले आया हूं।

नगर में दो माह पहले छह घरों से लगभग पांच लाख से ऊपर की चोरी का मास्टर माइंड बड़ौदा बैंक अंतर्गत भाटापारा के देना बैंक का स्पेशल असिस्टेंट मैनेजर निकला।
 


अन्य पोस्ट