बलौदा बाजार

तहसीलदार और पटवारी ने की सौजन्य मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 9 जुलाई। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने 8 जुलाई को शिवरीनारायण से रायपुर मुख्यालय वापस होते हुए पलारी विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम देवसुन्दरा में श्री दूधाधारी मठ के बाड़ा में कुछ समय रुक कर किसानों से भेंट मुलाकात की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज सुबह 10.45 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर देवसुन्दरा पहुंचे, यहां पहले से ही प्रतीक्षारत किसानों ने उनसे मुलाकात की। इसी बीच वहां पलारी के तहसीलदार कुणाल पांडे एवं पटवारी रोशन वर्मा ने भी सौजन्य मुलाकात की।
राजेश्री महन्त जी महाराज ने किसानों से उनके कृषि कार्यों के संदर्भ में जानकारी हासिल की और पूछा कि इस सत्र बारिश अच्छी है फसल बुवाई का कार्य कैसे चल रहा है? किसानों ने बताया कि बुवाई का बहुत काम पूरा हो चुका है कुछ जगह पर बाकी है जो आने वाले एक -दो सप्ताह में लगभग पूरा हो जाएगा।
उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा उचित मात्रा में समर्थन मूल्य से धान क्रय किए जाने से किसानों की आर्थिक परिस्थिति में उत्तरोत्तर सुधार पर प्रसन्नता जाहिर की एवं भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को जनहित में लिया गया अच्छा निर्णय बताया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी उनसे भेंट मुलाकात करके अपनी बातें ज्ञापन के रूप में प्रदान की एवं उस पर उचित पहल करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्तियार केजू दास जी ,तोमर डोंडे, मोहन साहू, अभी राम साहू, देवराज साहू, पुनीत राम साहू, डॉ रामचंद्र पटेल, डॉ. कोमल वैष्णव, पुनीत राम रजक, रामतीरथ दास जी, सहदेव यादव, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।