बलौदा बाजार

करंट से 3 मवेशियों की मौत ग्रामीण पर आरोप, शिकायत
09-Jul-2021 6:44 PM
करंट से 3 मवेशियों की मौत ग्रामीण पर आरोप, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जुलाई। 
जामडीह में करंट से तीन मवेशियों की मौत हो गई, वहीं गांव के ही एक व्यक्ति पर मवेशियों मालिकों ने आरोप लगाया कि पैरावट की सुरक्षा में लगाए गए तार में बिजली का करंट प्रवाहित था। इसकी चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पशुपालकों ने लवन चौकी में दर्ज कराई। लवन चौकी में उक्त मामले की शिकायत दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम जामडीह का रहने वाला प्रमोद पिता दयाराम वर्मा, होरेलाल पिता भरत लाल वर्मा, दशरथ पिता राम सिया वर्मा ने गांव के ही रहने वाला युवक हेमराम वर्मा पर आरोप लगाते हुए लवण चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि 7 जुलाई की रात लेखराम ने अपनी गाड़ी में रखे पर आवाज की सुरक्षा में लगाए हैं। जाली तैयार तार में विद्युत करंट लगा दिया था, जिसकी चपेट में 2 गाय और एक बछड़ा आ गए, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

सुबह ग्रामीणों को जानकारी लगने पर मवेशी मालिकों को उक्त मामले की जानकारी दी गई। मवेशी मालिकों का आरोप है कि खेल राम वर्मा द्वारा जानबूझकर पैरा में के घेरे में विद्युत करंट लगा दिया था, जिसकी चपेट में तीनों मवेशी आ गए। यदि मवेशी की जगह कोई इंसान इसकी चपेट में आ गया होता तो उसकी भी मौत होना निश्चित बताया गया मवेशियों मालिकों ने उक्त मामले की जानकारी कोटवार सरपंच उप सरपंच व पंचों को दी। 

बैठक आयोजित कर लेख राम वर्मा को बुलाया गया, इसमें लेख राम ने गलती स्वीकार किया।
 


अन्य पोस्ट