बलौदा बाजार

एसडीएम ने समस्या का समाधान कर किया शांत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 8 जुलाई। बिलाईगढ़ राजस्व अनुविभाग कार्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर कोरकोटी के गली और घरों में पानी भर जाने से दो पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई थी। हालात गंभीर होने से पहले एसडीएम बिलाईगढ़ बजरंग दुबे द्वारा समस्या का तुरंत समाधान कर ग्रामीणों को शांत किया।
कोरकोटी में मोहित राम नामक ब्यक्ति द्वारा मकान बनाया जा रहा है। जिसका ईंट पत्थर मिट्टी आदि से गांव का निकास नाली जाम हो गया था। पिछले दो तीन दिनों की अच्छी बारिश के कारण नाली जाम होने से गांव की गली में दो ढाई फीट का भराव हो जाने से आवागमन बाधित हो गया था। इतना ही नहीं मुहल्ले के करीब 27 घरों में पानी भर गया था। साथ ही 3 घरों में चूल्हा भीग जाने से खाना भी नहीं बन सका।
जिससे विवाद की स्थिति बन गई। सूचना पाकर तुरंत एसडीएम बजरंग दुबे गांव पहुंचे। जहां हालात का जायजा लेकर समस्या का समाधान करने जेसीबी मंगाकर नाली से मलबों को हटाकर निकास कराया, जिससे आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और मामला सुलझ गया।