बलौदा बाजार

10 लाख रूपये से ज्यादा की ठगी, बंदी
07-Jul-2021 6:47 PM
10 लाख रूपये से ज्यादा की ठगी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जुलाई।
चिटफंड फ्राड करके निवेशकों का 10 लाख रूपये से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को पलारी पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
बलौदाबाजार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पंचराम (40)महामाया चौक पलारी व अन्य निवेशकों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीएसीएल प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स एवं प्रबंधक निर्देशक सुखदेव सिंह, गुरमित सिंह, सुब्रत भट्टाचार्य व अन्य के द्वारा प्रार्थी एवं निवेशकों के रूपये को निर्धारित अवधि में दुगूना करने का लालच देकर जमा कराये और समयावधि पूर्ण होने के बाद उक्त रकम को वापस नहीं किये है कि रिपोर्ट पर पीएसीएल प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स व प्रबंधक, निर्देशक के विरूद्ध थाना पलारी में अपराध क्रमांक धारा 420,34 भादवि0, 4,5 चिटफण्ड्स अधि. 10 छग के नि के हितों का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कल्याण एलेसेला, अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में प्रकरण के आरोपी आरोपी सुखदेव सिंह (50) पोस्ट झलियनपालन जिला रोपर पंजाब को 6 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक  सी0आर0 चन्द्रा थाना प्रभारी, आरक्षक सुमित स्वरूप मिश्रा, गांधीराम वर्मा, चन्द्रभानू यादव, विक्की वर्मा का विशेष योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट