बलौदा बाजार

मुखर्जी के जन्मदिवस पर पौधरोपण
07-Jul-2021 6:18 PM
मुखर्जी के जन्मदिवस पर पौधरोपण

भाटापारा, 7 जुलाई। जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर भाजपा के किसान मोर्चा अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हथनीपारा मुक्तिधाम मिनी माता प्रांगण में वृक्षारोपण कर उन्हें याद किया। 

इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष डॉ.मोहन बांधे ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जो भाजपा का वटवृक्ष पूरे देश में फैला हुआ है। उसके पीछे हमारे जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के त्याग तपस्या एवं बलिदान का ही परिणाम है।

इस दौरान किसान मोर्चा के अध्यक्ष गोविंद पटेल, अनुसूचित जाति के अध्यक्ष बंटी टंडन एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद हारून ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर किसान मोर्चा के महामंत्री उमाशंकर वर्मा, पार्षद देवेंद्र साहू, गोवर्धन डहरिया, कृष्णा टंडन, संजय ठाकुर, योगेंद्र साहू, पंकज साहू, टिकेश्वर, सलीम खान, रमेश साहू, जय संत कौशल, दीपक साहू, चमार राय अश्वनी जांगड़े, अब्दुल्ला खान, आशीष मेश्राम, गोलू एवं दीपक साहू आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट