बलौदा बाजार

दिव्यांग बच्चों को स्पीच थेरेपी किट का वितरण
07-Jul-2021 5:40 PM
दिव्यांग बच्चों को स्पीच थेरेपी किट का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 जुलाई।
कार्यालय विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन में मंगलवार को दिव्यांग (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों को स्पीच थेरेपी एवं लो विजन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू, कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंण्ड शिक्षा अधिकारी भास्कर देवांगन, विशिष्ट अतिथि सभापति चैतन्य दीपक वर्मा शामिल हुए। 

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि आज दिव्यांगों की शिक्षा में छत्तीसगढ़ शासन उन्हें आगे बढऩे हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु भावी कल्याणकारी योजनाओं का विचार व विमर्श करने जा रहा है। दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से सबल बनाना तथा अन्य लोगों में उनके प्रति सहयोग की भावना का विकास करना हम सब का कर्तव्य है, जिससे दिव्यांग विद्यार्थी अपनी जीवन में सुनहरे भविष्य को गढऩा सीखेंगे व आगे बढ़ेंगे। 

विशिष्ट अतिथि सभापति चैतन्य दीपक वर्मा ने कहा कि दिव्यांगों के उत्थान के प्रति शासन व प्रशासन सदैव एक सहयोगी की भांति कार्य कर रहा है और ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों को शारीरिक कमजोरी की वजह सेे मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए, आने वाले दिनों में इनका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी भास्करचंद देवांगन ने कहा कि मेडिकल कारणों से कभी कभी व्यक्ति की विशेष अंगों में दोष उत्पन्न हो जाता है और कुछ अंग काम करना बंद कर देता है इसके लिये शासन व प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के लिए क्षमता अनुसार कौशल प्रशिक्षण/उपकरण प्रदान किया जा रहा है। जिससे दिव्यांग बालक बालिका अपने घरो मे रहकर इसका लाभ ले सकते है।

बीआरसीसी लेखराम साहू ने कहा कि विशेष अंग से दिव्यांग बालक बालिका को मानसिक सहयोग की जरूरत है। शारीरिक व्याधियों से जूझ रहे लोगों को डिलेबल्ड न कहकर डिफेन्टली एबल्ड कहना ज्यादा अच्छा होगा अगर उन्हें वास्तिविक शक्ति का अहसास दिलाया जाये तो उनके साधारण से कुछ खास बनने में उन्हे देर नहीं लगेगी। 

अंत उपस्थित दिव्यांग बच्चों को लो विजन किट व सहायक उपकरण प्रदान किया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह के अध्यक्ष व प्रधान पाठकों को किचन डिवाईस का वितरण किया गया।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि केतुमान साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष दीपक वर्मा, बीआरपी कु.प्रीति देशमुख, उमेश मरकाम, अशोक कुमार, प्रधान पाठक कविता शर्मा, अशोक मेश्राम, डिगेश्वर साहू, माधुरी साहू, सावन यादव, मध्यान्ह भेजन स्व सहायता समूह के सहित बच्चे व पालकगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट