बलौदा बाजार

दसरमा-रिसदा मार्ग का उखड़ा डामर गड्ढे में भरा पानी, आवागमन में परेशानी
06-Jul-2021 6:15 PM
दसरमा-रिसदा मार्ग का उखड़ा डामर गड्ढे में भरा पानी, आवागमन में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  6 जुलाई।
जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम रिसदा व दसरमा को जोडऩे वाली सडक़ का हाल बेहाल है।़

लगभग 8 से 10 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर डामरीकृत सडक़ बनाया गया था । रोड बनाने के बाद सडक़ का मेंटेनेंस भी करना होता है जिससे विभाग के अफसर तक इस ओर देखे ही नहीं इसके कारण सडक़ का पूरा डामर उखड़ कर लेवल बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं। इस सडक़ की दूरी कलेक्ट्रेट मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर पर है जहां सभी विभाग के अधिकारियों का केंद्र है फिर भी यह सडक़ नवीनीकरण की बाट जोड़ रहा है। 

दसरमा के कुछ ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जिले के नेता हो या अधिकारी भी इस मार्ग से मोटरसाइकिल से गुजरना पसंद ही नहीं करेंगे।  ग्रामीणों ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन से इस ओर ध्यान आकर्षित कर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
 


अन्य पोस्ट