बलौदा बाजार

डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा, उच्च जोखिम वाले क्षेत्र पर रहेगा विशेष जोर
02-Jul-2021 8:28 PM
डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा, उच्च जोखिम वाले क्षेत्र पर रहेगा विशेष जोर

1.66 लाख बच्चों के लिए घर पहुंच ओआरएस वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जुलाई।
जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने 1 से 15 जुलाई तक जिले में चलने वाले गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का ऑनलाइन माध्यम से शुभारंभ किया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी विकासखंडों के बीएमओ, बीपी एम , बीईई सहित सीएचसीपीएचसी के स्टाफ, सुपरवाइजर एवं वेलनेस केन्द्रों के सी एच ओ जुड़े कार्यक्रम में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा एवं जिला पब्लिक हेल्थ नर्सिंग ऑफिसर पारस साहू भी उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जैन ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि, क्योंकि 0-5 वर्ष तक बच्चों की मृत्यु का एक मुख्य कारण डायरिया भी है। अत: यदि इस केस में त्वरित निदान करें, तो शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। 

उन्होंने सभी से कहा कि हर स्वास्थ्य केन्द्रों की टंकियों की सफाई अनिवार्य रूप से करवाई जाए। साथ ही इसके बाबत प्रचार-प्रसार हेतु गांवों में  दीवारों पर ओ आर एस जिंक नारे लेखन सहित जल स्रोतों की सफाई हेतु क्लोरीन टेबलेट वितरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करने के निर्देश देते हुए महिला बाल विकास, पंचायत विभाग, स्थानीय स्वशासन सहित आजीविका मिशन को भी सम्मिलित करने को कहा है। इसके अतिरिक्त डेवलपमेंट पार्टनर्स द्वारा गतिविविधियों की निगरानी सुनिश्चित करते हुए निजी चिकित्सा संस्थानों को भी इसके सम्मिलित करने के निर्देश दिए। 

साथ ही उच्च जोखिम वाले क्षेत्र जैसे ईंट भट्टा मजदूर, मलिन बस्तियों एवं सडक़ पर रहने वाले लोगों पर अधिक ध्यान देते हुए उनके लिए ओ आर एस जिंक की व्यवस्था करने को कहा ढ्ढ जिला कलेक्टर ने उपरोक्त गतिविधियों के क्रियान्वयन में कोविड प्रोटोकाल के पालन की भी हिदायत सभी को दी।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने 6 माह से 5 साल तक के लक्षित 1, 65, 644 बच्चों को मितानिनों द्वारा उनके घर पर ओ आर एस वितरण ,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित काउंसिलिंग सत्रों में साफ-सफाई ,स्तनपान,शौच के बाद हाथ धोने जैसी गतिविधि गांवों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ आर एस जिंक के पर्याप्त भण्डारण एवं शासकीय सहित निजी स्वास्थ्य केन्द्रों के ओ पी डी और आई पी डी वार्ड में ओआर एस कार्नर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिले में ऐसे 260 कॉर्नर बनाये गए हैं। 

सीएमएचओ ने पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर भर्ती अति गंभीर कुपोषित के डायरिया प्रबंधन के लिए भी सभी से कहा एवं निर्देश दिए कि गंभीर डायरिया प्रबंधन की सुविधा आई एम एन सी आई प्लान सी के अनुसार किया जाए।
 


अन्य पोस्ट