बलौदा बाजार
तालाब खाली कर पानी बदलने की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 नवंबर। नगर के प्रमुख और ऐतिहासिक रामसागर तालाब के पानी को पीएचई विभाग द्वारा दूषित पाया गया है। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर नगर पालिका परिषद ने तालाब को खाली कर नया पानी भरने की आवश्यकता जताई है। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान स्थिति में तालाब का पानी नहाने या निस्तारी के उपयोग के योग्य नहीं है।
पानी के नमूने में मानकों से विचलन
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि तालाब के जल का नमूना पीएचई विभाग को परीक्षण के लिए भेजा गया था।
3 नवंबर 2025 को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार—पीएच वैल्यू: आवश्यक मानक 6.5 से 8.5 के बीच है, जबकि तालाब के पानी के अम्लीय एवं क्षारीय माप में 6.20 पाया गया। टर्बिडिटी (गंदलेपन का स्तर): जल में 01 एनटीयू वैल्यू होना चाहिए किंतु प्रशिक्षण में 22.6 पाया गया।
बैक्टीरिया परीक्षण: ई. कोलाई एवं कोलीफॉर्म दोनों का स्तर अनुमत सीमा से अधिक पाया गया।रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि इस जल का प्रत्यक्ष उपयोग स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है।
खरपतवार और जलकुंभी से प्रभावित क्षेत्र
अधिकारियों का कहना है कि तालाब के भीतर फैल चुके खरपतवार और जलकुंभी पौधों ने पानी की गुणवत्ता को प्रभावित किया है। इसके कारण कीटाणु स्तर बढऩे की आशंका भी जताई गई है।
विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी तालाब की सफाई और जल गुणवत्ता सुधार की आवश्यकता का उल्लेख किया गया था।
तालाब खाली करने की तैयारी
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि तालाब को खाली करके नया पानी भरा जाना वर्तमान परिस्थिति में सबसे प्रभावी विकल्प माना जा रहा है। इस संबंध में कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
नगर पालिका परिषद ने आसपास के वार्डों के निवासियों से सहयोग का आग्रह किया है, ताकि कार्य सुगमता से पूरा हो सके।


