बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 नवम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं अब्दुल जाहिद कुरैशी, प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के निर्देशन में सचिव अमिता जायसवाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार द्वारा 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर शासकीय हाई स्कूल सकरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव के द्वारा यह बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 11 नवम्बर को मनाया जाता है। यह दिन शिक्षा के महत्व को उजागर करने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2025 का थीम ए.आई. और शिक्षा: स्वचालन की दुनिया में मानव एजेंसी का संरक्षण पर मनाया जा रहा है, जो व्यक्तियों और समुदायों को तकनीकी प्रगति को समझने और प्रभावित करने के लिये शिक्षा की शक्ति पर चिंतन को प्रोत्साहन करता है।
विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित विद्यार्थीगणों को शिक्षा के अधिकार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को तकनीकी माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताया गया साथ ही तकनीकी माध्यम से हो रहे अपराध साइबर काईम के बारे में भी जागरूक किया गया। बच्चों को यह बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट सोसल मिडिया पर स्वीकार ना करें ना ही सोशल मिडिया के किसी टूल से किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करें क्योंकि वह उनकी व्यक्तिगत जानकारी व तस्वीरों का दुरूपयोग कर सकते है। मोबाईल फोन, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मॅसेंजर, टेलीग्राम्, स्नैपचैट का उपयोग सावधानीपूर्वक करें। बच्चों को यह भी समझाया गया कि यदि जाने अनजाने कोई घटना घट जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, परिवारवालों को इसके बारे में बताये जिससे अपराधियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सके। बच्चों को लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम, पॉक्सो, मोटर यान अधिनियम, रैगिंग, बाल विवाह, टोनही प्रताडऩा अधिनियम की सक्षिप्त में जानकारी दी गई, साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। बच्चों को यह भी समझाया गया कि यदि यह किसी परेशानी में है और अपने परिवार से बाते साझा नही कर पा रहे है तो नजदीकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सलाह प्राप्त कर सकते है। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर योगिता जांगड़े, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिमगा द्वारा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कामता में विधिक साक्षरता का आयोजन किया गया जिसमें पैरालीगल वालिंटियर नागेश यदु व प्रेमकुमारी चतुर्वेदी भी शामिल रहे है। पैरालीगल वालंटियर मोनिका दिक्षित के द्वारा ग्राम पंचायत धोधा, नारेन्द्र देवांगन द्वारा शासकीय हायर सेक स्कूल जरीध, लोकेश यदु द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र बासीन, चन्द्रशेखर श्रीवास द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव, अजस वर्मा द्वारा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल हथबंद, अशोक श्रीवास्तव द्वारा बालाजी आईटीआई भाटापारा, केशव साहू द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर, अश्वनी साहू द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिरपोटा, सुकदेव सेन द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक शाला भवानीपुर, पीयूष साहू द्वारा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल चिरपोटा, प्रीतम बंजारे द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला साहड़ा, हिमांशु साहू द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गांजीहाउस दुण्डरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया और लोगो को शिक्षा के महत्व के संबंध में जागरूक किया गया।


