बलौदा बाजार

सरकार पर बेबुनियाद झूठा आरोप लगा रहे भाजपाई
25-Jun-2021 7:09 PM
सरकार पर बेबुनियाद झूठा आरोप लगा रहे भाजपाई

प्रदेश कांग्रेस सचिव  ने की वैक्सीन लगवाने अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याकारी योजनाओं को गांव-गांव में बताने, ग्रामीणों से वैक्सीन लगाने की अपील करने प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा जन जागरण अभियान के तहत कुकदा और पौसरी पहुँचे। 

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा के लोग भूपेश बघेल की सरकार से ढाई साल का हिसाब मांग रहे हैं, ये वही लोग है, जिनकी प्रदेश में 15 साल लगातार सरकार रही और खरबों का घोटाला इनकी सरकार के रहते हुआ। सरकार पर बेबुनियाद झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

सुशील शर्मा ने ग्राम कुकदा में जमनईया नाला पर पुल निर्माण कराने की मांग, स्वास्थ केंद्र स्थापना की मांग, सडक़ निर्माण कराने की माँग, ग्राम पौसरी में बेन्द्री से पौसरी तक माइनर नहर नाली निर्माण की मांग, खेतों तक जाने के लिये धरसा में सडक़ निर्माण की मांग, गांव की गलियों में सीमेंट सडक़ निर्माण की मांग, जैतखम्भ के सामने छत निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा किये जाने पर कहा कि अभी कोरोना महामारी के कारण ग्रामीण विकास की धुरी कुछ समय के लिये रुक गई थी, किन्तु अब पुन: हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साहसिक निर्णय के चलते अब विकास की गति फिर से तेज गति से प्रारंभ हो गई है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच मनाराम ध्रुव, चेतन यदु, हेमंत वर्मा, विश्राम वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, मोहन लाल, मोती राम मात्रे, अमर दास मात्रे, राजित बंजारे, बाला राम ध्रुव, चंदू यदु, पोन्तु यदु, सादा राम ध्रुव, राजा मात्रे, जनक राम, हरि राम, डेलू पाल एवं दीपक साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट