बलौदा बाजार
नगरीय निकाय मंत्री से मिले प्रतिनिधि मंडल
13-Jun-2021 5:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कसडोल, 13 जून। नगर पंचायत बिलाईगढ़ प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष द्वारिका देवांगन की अध्यक्षता में सौजन्य भेंट कर समस्याओं से अवगत कराते हुए नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से समाधान करने की मांग की है प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर पंचायत की मूलभूत समस्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए निदान करने की अपेक्षा की है। साथ ही नगर पंचायत आफिस स्टाफ में लेखा पाल तथा सब इंजीनियर के रिक्त पदों पर व्यवस्था की मांग की ताकि कार्यालयीन ब्यवस्था सुचारू रूप से सम्पादित हो सके। जिस पर श्री डहरिया ने समाधान करने का भरोसा दिलाया है। सौजन्य भेंट में नगरपंचायत द्वारिका देवांगन के अलावा नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेश देवांगन पार्षद अनिता दुबे सियाराम कहार रामनारायण देवांगन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे