बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 अप्रैल। छ.ग.प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष इन्द्र साव ने भूपेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में निशुल्क वैक्सीन लगाने एवं दो माह का निशुल्क राशन प्रदान किए जाने संबंधी निर्णय का स्वागत किया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि दुनिया भर में लोग वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव से चिंतित व डरे हुए हैं, इस महामारी से पूरा भारत और हमारा प्रदेश भी पूरी तरह से प्रभावित है, राज्य की भूपेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं, सरकार अपने काम को बेहतर ढंग से कर रही है, लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे उसके लिए पूरी तरह से मॉनिटरिंग किया जा रहा है ।
प्रदेश के भाजपा नेताओं के द्वारा सरकार पर आरोप लगाए जाने पर इन्द्र साव ने भाजपा नेताओं को विपदा में राजनीति न करने की सलाह देते हुए यह आरोप लगाया है कि पिछले 15 सालों तक सत्ता में रहते हुए प्रदेश व जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से बर्बाद करने वाले लोग वर्तमान सरकार पर आरोप लगाए यह शोभा नहीं देता है। भाजपा के तीन कार्यकाल के दौरान अस्पतालों की क्या स्थिति थी आम जनता को मालूम है, अस्पतालों में डॉक्टरों और दवाइयों दोनों की ही कमी थी इसके साथ ही कई अस्पतालों में तालाबंदी के हालात थे, लेकिन जब से राज्य में भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से स्वास्थ्य के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में बेहतर काम हुए हैं। टीकाकरण में प्रदेश आगे है टेस्ट के मामले में प्रदेश बेहतर काम कर रहा है अभी तो ढाई साल ही हुए हैं सरकार को उसमें भी पिछले 14 महीनों से सरकार कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ रहा है कोरोना के दौरान सरकार की चिंता लोगों की जान बचाने की है मगर भाजपा के लोग आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं जो कि उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
इन्द्र साव ने भाजपा नेताओं को सलाह देते हुए कहा है कि इस मुश्किल समय में सरकार को घेरने सरकार पर आरोप लगाने के बजाय लोगों की मदद के लिए आगे आने चाहिए अभी का वक्त मुश्किल भरा वक्त है, इससे कैसे निपटे उसके लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वक्त है, राजनीति करने के लिए तो बहुत से अवसर आएंगे भाजपा की जनता विरोधी नीतियों के कारण ही पिछले चुनाव में जनता उनको अच्छे से सबक सिखा चुकी है।
प्रदेश में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन के सहयोग के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाया जा सके । यह कंट्रोल रूम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोविड संक्रमण के रोकथाम व कोविड मरीजों को चिकित्सा, स्वास्थ्य ,अस्पताल ,टेस्टिंग ,टीका एवं ऑक्सीजन व्यवस्था तथा जरूरतमंद लोगों को खाना राशन सामग्री से संबंधित व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करने हेतु कार्य करेंगे। साथ ही सभी ब्लॉकों में भी इसी तरह से एक टीम गठित की गई है जो स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे प्रदेश के भाजपा नेताओं को आरोप लगाने के बजाय जनता की सेवा के लिए कार्य करने चाहिए प्रदेश की जनता भाजपा के कारनामों पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं आने वाले समय में जनता भी बखूबी जवाब देने को तैयार रहेगी।
इन्द्र साव ने कहा है कि आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं को एक बार भाजपा शासित राज्यों की स्थिति का भी आंकलन कर लेना चाहिए ।


