बलौदा बाजार

मुश्किल वक्त में भी बीजेपी का राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास निंदनीय -चंद्रा
26-Apr-2021 6:49 PM
मुश्किल वक्त में भी बीजेपी का राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास  निंदनीय -चंद्रा

सरसींवा, 26 अप्रैल। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने कांग्रेस के साथियों सहित संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी कर गत दिनों छ. ग. के बीजेपी नेताओं द्वारा किये गए धरना प्रदर्शन की कड़ी निंदा की ।

श्री चन्द्रा ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। आज कोरोना की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है हमने बहुत से अपनों को खो दिया है । कितने परिवार बिखर गए है, ऐसे विषम समय में भी खुद को आम जनता के हितैषी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को राजनीति सूझ रही है। बीजेपी ये न भूले की आगे उन्हें इसी जनता के बीच आना है जो आम जनता की चिंता छोडक़र केवल और केवल राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे है।  यह वक्त रजनीति का नहीं है यह समय इंसानियत दिखाने का है, मिलजुलकर कोरोना से लडऩे का है। समस्त मानव जाति खतरे में है। पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से हताहत है। यदि बीजेपी अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में पोस्टर और विज्ञापन के बजाय प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने पर बल देती तो आज हमारे प्रदेश की वस्तु स्थिति कुछ और होती। बीजेपी के वे दिग्गज नेता जो धरना प्रदर्शन कर आम जनता के मन मे गलत भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे उन्हें स्वयं आत्म मंथन करने की आवश्यकता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया है । आज छ. ग.के मुखिया भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव द्वारा दिन रात एक कर प्रदेश को कोरोना की चपेट से निकालने हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट