बलौदा बाजार

भूपेश सरकार से राज्य की जनता का भरोसा उठ गया है
25-Apr-2021 11:00 PM
भूपेश सरकार से राज्य की जनता  का भरोसा उठ गया है

बलौदाबाजार, 25 अप्रैल। भाजपा प्रदेश के नेतृत्व में आह्वान पर शनिवार दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने निवास के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ धरना देकर जगाने का प्रयास किया गया। धरने के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी लिखित तख्तियां लेकर भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता बैठे रहे।

नगर पालिका परिषद सभापति संकेत शुक्ला के द्वारा अपने निज निवास के सामने एक दिवसीय धरना पर बैठे रहे। शुक्ला ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लोगों में भय का वातावरण व्याप्त है। भूपेश सरकार से राज्य की जनता का भरोसा उठ गया है। राज्य की जनता पूरी तरह से अपने आप को असहाय महसूस कर रही है। अस्पताल में न दवाइयां है न इंजेक्शन है न ही ऑक्सीजन की सुविधा न वेंटिलेटर है। राज्य की जनता को रोती बिलखती सडक़ पर छोड़ कर मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी अपना राज्य मार्ग धर्म भूल गए हैं। उन्हें जगाने छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

 


अन्य पोस्ट