बलौदा बाजार

बलौदाबाजार के अंतिम पंचायत सरसीवां-सरधाभाठा में संक्रमितों की संख्या बढ़ी, हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित
25-Apr-2021 5:00 PM
बलौदाबाजार के अंतिम पंचायत सरसीवां-सरधाभाठा में संक्रमितों की संख्या बढ़ी, हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 25 अप्रैल।
बलौदाबाजार जिला के अंतिम ग्राम पंचायत सरसीवां और सरधाभाठा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रशासन ने सरसीवां और  ग्राम पंचायत सरधाभाटा को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ सीएससी के अंतर्गत 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक एक हजार से भी ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं इस वर्ष बिलाईगढ़ क्षेत्र के कोरोना से 12 लोगों की जान चली गई है। नगर के भाटापारा मोहल्ला, इंदिरा नगर, सतनामी मोहल्ला, में कोरोना मरीज की संख्या ज्यादा मिली है, जहां भाटापारा मोहल्ला और मुख्य बस्ती के बाहर पहुंच मार्ग  में बेरीकैट्स लगा दिया गया है। सरसीवां में 105, वहीं समीपस्थ ग्राम सरधाभाठा में 27 और बम्हनपुरी में 10 एक्टिव केस मिलने पर प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है।  

क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते पाए जाने के कारण बलौदाबाजार कलेक्टर ने इसे गम्भीरता से लेते हुए 23 अप्रैल को आदेश जारी कर ग्राम पंचायत सरसीवां और सरधाभाठा को हॉटस्पॉट घोषित किया है। क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के साथ बेरिकेडिंग के आदेश भी जारी किए गए हैं। आदेश के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा सरसीवा के मुख्य मार्ग को छोड़ बस्ती के अंदर जाने वाली सभी पहुंच मार्ग को सील कर सात स्थानों पर बेरीकेड्स किया गया है, वहीं विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक और चिकित्सकीय सहायता और कार्यवाहियों के अधिकारियों को अग्रेषित और आदेशित किया गया है । 

विदित हो कि यह क्षेत्र का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत व्यापारिक प्रतिष्ठान क्षेत्र का महत्वपूर्ण केंद्र है और बिलाईगढ़ ब्लॉक का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। सरसीवां में पिछले एक हफ्ते से लगातार मिलने वाले संक्रमितों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए और क्षेत्रिय चिकित्सा और सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है ताकि संक्रमण को रोका जा सके ।

कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित होते ही सरसीवां पुलिस सख्ती बरतते हुए आने-जाने वालों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है जिससे बेवजह घूमने वाले मनचले अब  पुलिस की सख्ती के कारण बेवजह इधर-उधर बेवजह नहीं घूम पा रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट