बलौदा बाजार
5 वर्ष पहले घर से निकली थी
बलौदाबाजार, 25 अप्रैल। लावारिस वृद्ध महिला को आश्रय हेतु सखी लाकर उसके परिजनों का पता किया गया। वह बिहार की निवासी निकली। शनिवार को वृद्ध महिला को उनके छोटे बेटे के सुपुर्द किया गया।
पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को थाना गिरौदपुरी द्वारा वृद्ध महिला को आश्रय हेतु सखी लाया गया था। वृद्ध महिला घूमते हुए मिली थी, वृद्ध महिला का भाषा समझ नहीं आ रहा था दूसरी भाषा में बात कर रही थी। महिला से लगातार बातचीत किया गया चंपारण एवं 2-3 जिला का नाम बताने पर सर हिलाकर सहमति दिए । बिहार के 5-6 सखी में संपर्क कर पीडि़ता के बताए पता के बारे में बताया गया। पीडि़ता के फोटो व्हाट्सप के माध्यम से भेजा गया. पीडि़ता का पहचान फोटो के माध्यम से किया गया। पीडि़ता पश्चिमी चंपारण जिला बिहार से है । पीडि़ता के गांव के मुखिया का नम्बर दिए, जिससे पीडि़ता के बेटा से बात हुआ । पीडि़ता करीब 5 वर्ष पहले घर से निकल गई थी। शनिवार 24 अप्रैल को वृद्ध महिला को उनके छोटे बेटे के सुपुर्द किया गया। कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस एवं भाटापारा शहरी पुलिस के समक्ष पीडि़ता को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया।


