बलौदा बाजार

मितानिनों से अब घर बैठे मिलेंगी कोरोना की नि:शुल्क दवाइयां
24-Apr-2021 8:51 PM
मितानिनों से अब घर बैठे मिलेंगी  कोरोना की नि:शुल्क दवाइयां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,24 अप्रैल।
शहरों एवं ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों में कोरोना के लक्षण दिखतें अथवा संक्रमित के सम्पर्क में आने पर अब उन्हें घर बैठे ही मितानिनों के माध्यम से कोरोना की नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जायेगी। समय पर दवाई मिल जाने से मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं होगी। जांच के पहले ही दवाइयां लक्षण वाले व्यक्तियों को देनें के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश जारी हो चुका हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर के मितानिनों को कोरोना संक्रमण की दवाइयां का पैकेट वितरण भी कर दिया है। 

शहर एवं ग्रामीण अंचलों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद भी कई लोग कोरोना जांच नहीं कराते है एवं झोलाछाप, अपंजीकृत डॉक्टरों के सम्पर्क में आकर अनाप-शनाप दवाइयों का सेवन कर संक्रमण को बढ़ाने के बाद गंभीर हालत में ऐसे लोग अस्पताल पहुँचते है, जो परिवार और अन्य लोगों में संक्रमण फैला चुके होते हैं। क्योंकि इन लोगों को समय पर कोरोना की दवाइयां नही मिलने के कारण यह स्थिती बनती है। जिसके लापरवाही के चलते अनके लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज राज्य शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रत्येक घर तक मितानिनों के माध्यम से प्रोफाइलेक्टिक दवाइयों को पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला के सभी मेडिकल अधिकारियों, मितानिनों एवं एएनएम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को निर्देश जारी कर दी गई है।

कलेक्टर ने की अपील 
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखने अथवा संक्रमित के सम्पर्क में आने पर वह मितानिनों के माध्यम से कोरोना की नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त कर सकते हंै। वहीं मितानिनों और एएनएम के पास दवाइयां नही मिलने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर दवाई प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही 45  वर्ष से अधिक उम्र के लोग अनिवार्य रूप से टीकाकारण कराये। कोरोना वैक्सीन का टीकाकारण सम्बंधित अपवाहों एवं भ्रांतियों से बचें। टीकाकरण कोरोना से बचाव के कवच के समान है। अंत आप सभी पात्रधारी अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी वैक्सीन सेंटर में जाकर टीका अवश्य लगवाएं।

लोगों में आएगी जागरूकता- डॉ. सोनवानी
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि प्रोफाइलेक्टिक दवाइयों का वितरण बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने कारगर उपाय हैं। आज डरे हुए लोग कोरोना के लक्षण को छुपा कर सही दवाई नहीं ले रहें है। ऐसे में यह संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। 

अब कोरोना की दवाइयां मितानिनों के पास मिलने से लक्षण वाले लोग सीधे दवाई ले सकते है या उनके पास से मंगा सकतें है। इससे ग्रामीणों में भी जागरूकता बढ़ेगी। लोग एक दूसरे में लक्षण दिखते ही मितानिनों के पास जाकर दवाई खाने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे  कोरोना का संक्रमण कम होंगे। वही मितानिनों और एएनएम के पास दवाइयां नही मिलने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर दवाई प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कोरोना जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


अन्य पोस्ट