बलौदा बाजार

एंबुलेंस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप, कोरोना संक्रमित की मौत
24-Apr-2021 7:51 PM
एंबुलेंस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप, कोरोना संक्रमित की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 अपै्रल।
बलौदाबाजार नगर से महज 5 किलोमीटर दूर रवान निवासी कोरोना संक्रमित रोहित वर्मा 37 वर्ष का बीती रात निधन हो गया। परिजनों ने 108 एंबुलेंस कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते बताया कि कर्मियों को घर बुलाने पर ही सिर्फ नाम-पता पूछते रहे और फोन काट दिया। 

मृतक के परिजनों ने बताया कि रोहित वर्मा उप स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी में 21 अप्रैल को जांच करवाने पर करोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिस पर स्वास्थ्य महकमे ने उन्होंने होम आइसोलेशन में भेज दिया था। सुबह 3 बजे तबीयत बिगडऩे के बाद परिजन लगातार 108 पर फोन करते रहे पर एंबुलेंस नहीं आई। परिजनों के प्रयासों के बावजूद वह उसे नहीं बचा सके। आज सुबह 3 बजे रोहित वर्मा की तबीयत बिगड़ गई। 

इसके बाद उसके भाई खिलेश्वर वर्मा ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों से संपर्क किया। चिकित्सकों द्वारा मरीज को हॉस्पिटल लाने की बात कही गई एवं 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलाने का सुझाव दिया गया। भाई खिलेश्वर वर्मा ने 108 पर फोन कर पूरी जानकारी दी और एंबुलेंस से भेजने की बात कही, लेकिन 108 पर बैठे कर्मचारी सिर्फ नाम पता पूछते रहे और उन्होंने फोन काट दिया।

इसके बाद भाई खिलेश्वर ने फिर फोन लगाया उन्होंने फिर नाम पता नोट किया और रजिस्ट्रेशन कराए जाने की बात कही। रात 4 बजे परिजन कहां किसके पास रजिस्ट्रेशन कराते यह बड़ी समस्या का विषय था। 108 एंबुलेंस को तीन बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं भेजी गई। जिससे रोहित की समय पर इलाज नहीं मिलने पर मौत हो गई। उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों की लापरवाही ने आज फिर एक युवा की असमय मौत का कारण बन गई।
 


अन्य पोस्ट