बलौदा बाजार

नाबालिग को बहला कर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
12-Apr-2021 7:24 PM
नाबालिग को बहला कर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 12 अप्रैल। नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला आरोपी को पूलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायालय ने न्यायाधीश ने रिमाड पर जेल भेज दिया। 

पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना पर अपहृता को गांव का एक व्यक्ति के साथ रेल्वे स्टेशन भाटापारा में होने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के भाटापरा रेल्वे स्टेशन पहुंचकर अपहृता एवं उक्त व्यक्ति का गवाहों के साथ पता किया जो स्टेशन पर मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेमप्रकाश सोनवनी उम्र 21 साल गोरदी का रहने वाला बताये। आरोपी के कब्जे से अपहृता को 10 अप्रैल को बरामद कर पीडि़ता की बयान लिया गया।  पीडि़ता ने बताया कि युवक बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाना एवं नाबालिक जानते हुए लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
 


अन्य पोस्ट