बलौदा बाजार

भाटापारा आज से लॉकडाउन पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
12-Apr-2021 7:04 PM
भाटापारा आज से लॉकडाउन  पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 अप्रैल।
कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने जिला प्रशासन के निर्देश पर भाटापारा मे आज रविवार से लॉक डाउन किया गया है। 
इसी परिपेक्ष्य मे आज अनुविभाग के एसडीएम इंदिरा देवहारी एवं नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, शहर थाना के उप निरीक्षक हितेश जंघेल के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा एक फ्लैग मार्च निकाला गया। शाम 6 बजे शहर थाना से पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुये जनता को घर मे रहने संदेश दिया गया. विदित हो कि रविवार से शाम 6 बजे से लॉकडाउन प्रारंभ हो गया। सभी दुकानों को शाम 6 बजे तक के लिये समय दिया गया था लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर्स को समय तक खोलने की इजाजत दी गई है दूध विक्रेताओं को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक तथा शाम को 5 बजे से 6:30 बजे तक दूध विक्रय करने की इजाजत दी गई है वहीं पशुआहार को भी उक्त समय पर दुकान खोलने की इजाजत दी गई है। बाकी सभी दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है. चौक चौराहों पर पुलिस बल लगाया गया है लॉक डाउन का कडाई से पालन कराने विशेष रूप से तैयारी की गई है।
 


अन्य पोस्ट