बलौदा बाजार

सेप्टिक टैंक में काम कर रहे मजदूर की दीवार गिरने से मौत
09-Apr-2021 7:24 PM
सेप्टिक टैंक में काम कर रहे मजदूर की दीवार गिरने से मौत

भाटापारा, 9 अपै्रल। ग्राम बोरसी मे दीवाल गिरने से एक मिस्त्री मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई दीवार गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था उक्त घटना मे मकान मालिक के खिलाफ   ग्रामीण थाना मे अपराध दर्ज किया गया है।

हसदा निवासी बजरंग दास मानिकपुरी उम्र 39 वर्ष ग्राम बोरसी मे मकान मालिक राजकुमार मिरी के घर के आंगन मे सेप्टिक टैंक मे माताराम निषाद देवराज मिरी के साथ काम कर रहा था। मकान मालिक सैप्टीक टैंक मे उनसे काम करा रहा था। काम करते समय पुराने मकान का दीवाल सेप्टीक टैंक में गिर गया, जिससे बजरंग को गंभीर चोंटे आयी जिसे उपचार हेतु ले जाया गया और मृतक को गंभीर चोट आने से मौत हो गई। मकान मालिक द्वारा लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा इंतजाम के काम कराते पाए जाने के कारण उसके खिलाफ धारा 337, 304 ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 
 


अन्य पोस्ट