बलौदा बाजार

6 हजार से ज्यादा लोगों को टीका
08-Apr-2021 8:05 PM
6 हजार से ज्यादा लोगों को टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अप्रैल।
जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। रोज नये रिकार्ड बन रहे हैं। बुधवार को रिकार्ड संख्या में 465 नये मरीज़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अकेले बलौदाबाजार विकासखण्ड में 177 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद भाटापारा विकासखण्ड से 98 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 85 मरीज़, सिमगा विकासखण्ड से 77 मरीज़, कसडोल विकासखण्ड से 17 मरीज़ और बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 11 मरीज़ शामिल हैं। जिले में आज 6263 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 6045 प्रथम डोज़ और 218 दूसरा डोज़ शामिल हैं। सीएमएचओ ने बताया कि आज 2 हज़ार 857 लोगों की कोरोना जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 11672 तक पहुंच गई है। 91 लोगों को इलाज के बाद आज छुट्टी दे दी गई। 

अब तक 10077 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 1418 मरीज़ सक्रिय रूप से हैं, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 4 लोगों के मौत का रिकार्ड भी आज दर्ज किया गया।  इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना से हुई मौत की संख्या 177 तक पहुंच गई है।
 


अन्य पोस्ट