बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 अपै्रल। कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे डीजे साउंड सिस्टम संचालकों ने सोमवार को कलेक्टर सुनील कुमार जैन व एसडीएम महेश राजपूत से मिलकर अपनी समस्याएं बताईं और जिला प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन में कार्यक्रमों में डीजे बजाने की अनुमति देने की मांग की।
डीजे और साउंड सिस्टम संचालकों का कहना है कि पिछले एक साल से उनका काम पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है, जबकि साउंड सिस्टम को छोडक़र अन्य सभी व्यवसाय सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं। पिछले साल कोरोनाकाल में डीजे की पाबंदी से भारी नुकसान झेलना पड़ा था। अगर इस साल भी डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई जाती है तो फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
संघ के सदस्यों का यह तर्क है कि अगर सरकार शादी ब्याह में 50 लोगों को शामिल होने का आदेश दे सकती हैतो डीजे को क्यों नहीं, जबकि डीजे बजाने वाला एक ही ऑपरेटर होता है। संचालकों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि डीजे बजाते समय कोविड 19 के इस अभियान में गाना के माध्यम से लोगों को मास्क, सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक भी करते रहेंगे। साथ ही डीजे शुरू करने से पहले लोगों को सैनिटाइज कर मास्क का वितरण किया जाएगा, जिससे लोगों को सुरक्षा प्रदान हो सकें। कोविड 19 के इस लड़ाई में साउंड यूनियन प्रशासन के साथ है।
आर्थिक संकट से जूझ रहे संघ के सदस्यों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि डीजे वाले बैंक से लोन लेकर डीजे का सामान खरीदा है। पिछले साल किस्त ना पटाने के कारण उनकी वित्तीय स्थिति खराब है। कुछ लोगों को तो अपने घर का सामान बेचकर लोन चुकाना पड़ रहा है।
इस साल भी कई लोग डीजे बुक कराने के बाद भी कैंसल कर दिए हैं। इससे हमें नुकसान झेलना पड़ेगा। संघ के अध्यक्ष नारायण ठाकुर ने बताया कि डीजे बजाने की अनुमति को लेकर कलेक्टर ने उन्हें एक-दो दिन में विचार करके बताने का आश्वासन दिया है।


