बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अपै्रल। कोरोना वायरस महामारी की नियंत्रण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र उप स्वास्थ केन्द्र में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण लगाने व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के परिपालन में ग्राम पंचायत कोहरौद में 2 अप्रैल से नये टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। पहले दिन 190, दूसरे दिन 155 व 04 अप्रेल को 213 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण करने जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी टीएस ठाकुर एवं नीरज कुमार गोड़ पहुंचे हुए थे। उक्त केन्द्र में छाया, पानी की व्यवस्था को देखते हुए लोगों को जागरूक किया।
साथ ही ग्राम कोहरौद के पूरे ग्रामीणों को शत-प्रतिशत टिका लगवाने अपील किया। टीकाकरण दल में पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा, टिकेश्वर वैष्णव आर.एच.ओ, देवराम वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि संतोष फेकर, पंच, रतिराम वर्मा, ईश्वर पटेल, भूनेश्वर पटवारी, क्षीतिज पटेल, संजय कोसले, उपसरपंच सत्यानारायण, नरेन्द्र वर्मा का विशेष भूमिका रहा।