बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अपै्रल। सिमगा पुलिस ने हवलदार पर हमला करने वाले शराब कोचिया को चार माह बाद आखिरकार धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से कोर्ट ने न्यायिक रिमाड पर जेल भेज दिया।
बलौदाबाजार केशव भट्ट थाना सिमगा ने 28 दिसंबर 2020 को प्रधान आरक्षक 101 शत्रुघन सिंह धु्रव के हमराह किसान रैली में कानून व्यवस्था एवं टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि किसान रैली में कानून व्यवस्था ड्यूटी पश्चात जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि किशोर कशेर नाम का व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में अवैध रूप से विक्रय हेतु शराब परिवहन करते सिमगा शराब दुकान से लेकर जा रहा है कि पेट्रोलिंग पर रवाना हुए सभी अधिकारी कर्मचारी शराब दुकान सिमगा के आसपास मुखबीर सूचना तस्दीक वास्ते घेराबंदी किए तभी किशोर कसेर सिमगा निवासी अपनी मोटरसाइकिल में एक सफेद रंग की बोरी में शराब परिवहन करते दिखा जिसे प्रार्थी द्वारा वाहन रोकने को कहने पर थोड़ी दुर पहले रुककर बोरी में रखें शराब को निकाल कर दो पौवा भरी हुई शराब से प्राणघातक हमला करते हुए मारा उसके पश्चात नजदीक आकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे हुए शराब में से एक पव्वा निकाल कर जान से मारने की नीयत से उक्त पौवा से सर मे प्राणघातक हमला किया, जिससे प्रार्थी के सर में दो जगह चोटें आई और सर से खून निकलने लगा कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बलौदा बाजार भाटापारा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलौदा बाजार भाटापारा एवं विभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित किया गया पुलिस टीम की दबाव को देखते हुए आरोपी घटना दिनांक से फरार था, जो 3 अपै्रल को न्यायालय सिमगा में आत्मसमर्पण किया कि आरोपी किशोर कशेर पिता स्व.दिनेश कशेर 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 2 सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो दिनांक घटना को घटना कारित करना स्वीकार किया कि आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया!